India
This article was added by the user . TheWorldNews is not responsible for the content of the platform.

LIVE: 'ये राहुल गांधी है झुकेगा नहीं', ED के सवालों से पहले कांग्रेस का पोस्टर वार, प्रदर्शन के चलते दिल्ली में कई रास्ते बंद

शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालेंगे: सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालेंगे। हम संविधान के रक्षक हैं, हम झुकेंगे या डरेंगे नहीं। भारी पुलिस बल तैनात कर यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है।

मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई: सुरजेवाला

कायर मोदी सरकार ने कई पुलिस बैरियर और पुलिस कर्मियों को तैनात किया है और मध्य दिल्ली में अघोषित आपातकाल लगाया है। यह साबित करता है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है। 

सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ 7-8 साल से बंद केस डाले गए: पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हमनें गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से एक मार्च निकालने की कोशिश की थी लेकिन दिल्ली में अनुमति नहीं मिली। मुझे लगता है कि ये लोग जिस तरह एजेंसी का दुरूपयोग कर रहे हैं वो जगजाहिर है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी और तमाम नेताओं पर 7-8 साल से बंद केस डाले गए। पायलट ने कहा कि कहीं ना कहीं राजनीतिक विरोधियों पर दबाव बनाने की राजनीति चल रही है। देश में इतने जरूरी मुद्दे हैं लेकिन अलग विचारधारा के लोगों को दबाने का काम हो रहा है। कांग्रेस के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

मान सिंह रोड पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता हिरासत में

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की आज ईडी के समक्ष पेशी होनी है उससे पहले कांग्रेस समर्थक मान सिंह रोड पर प्रदर्शन करते दिखे। प्रदर्शन के बीच कुछ समर्थकों को हिरासत में लिया गया।

राहुल गांधी के नेतृत्व में 'सत्य का संग्राम' जारी रहेगा: सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में 'सत्य का संग्राम' जारी रहेगा। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेज भी कांग्रेस की आवाज को दबा नहीं पाए, फिर यह सत्ताधारी सरकार कैसे कर सकती है? सुरजेवाला ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लगा है। सुरजेवाला ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च के साथ ईडी दफ्तर जाएंगे।

सत्तारूढ़ सरकार 'रावण' की भूमिका निभा रही: कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कहा कि जब तक राहुल जी ईडी कार्यालय से नहीं निकलते, हम अपना विरोध जारी रखेंगे। सत्तारूढ़ सरकार 'रावण' की भूमिका निभा रही है। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि राहुल गांधी हमारे 'राम' हैं और हम उनके प्रति समर्पित हैं।

 

कांग्रेस नेता एकजुट रहेंगे: टीएस सिंह देव

राहुल की ईडी के सामने पेशी से पहले छत्तीसगढ़ से कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एकजुट रहेंगे। पुलिस का इस्तेमाल अलग मकसद के लिए किया जा रहा है, लेकिन हम अपने काम को आगे बढ़ाते रहेंगे।  

राहुल के प्रदर्शन से पहले ईडी दफ्तर के बाहर की तस्वीर

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की आज ईडी के समक्ष पेश होने से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED)के बाहर की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

इन रास्ते से जाने से बचें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर सुबह 7 बजे से दोपहर के 12 बजे के बीच जाने से बचें। विशेष इंतजामों के कारण भारी ट्रैफिक की आवाजाही की उम्मीद है। 

राहुल की पेशी के मद्देनजर दिल्ली में कई रास्ते बंद 

दिल्ली यातायात पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। 

राहुल की पेशी से पहले लगाए गए पोस्टर

दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी के समक्ष पेश होने से पहले कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल झुकेगा नहीं, सत्य झुकेगा नहीं जैसे स्लोगन वाले पोस्टर लगाए गए। वहीं एक अन्य पोस्टर में लिखा है कि राहुल गांधी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में

नेशनल हेराल्ड मामले में आज ED के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पेश होने से पहले उनके समर्थन में नारेबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

यहां देखें वीडियो

#WATCH नेशनल हेराल्ड मामले में आज ED के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पेश होने से पहले उनके समर्थन में नारेबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस समर्थकों को हिरासत में लिया।

AICC मुख्यालय, दिल्ली के बाहर की वीडियो pic.twitter.com/BYmhsuA6Rr

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2022

LIVE: 'ये राहुल गांधी है झुकेगा नहीं', ED के सवालों से पहले कांग्रेस का पोस्टर वार, प्रदर्शन के चलते दिल्ली में कई रास्ते बंद

नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वाडनाड से सांसद राहुल गांधी को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना है। वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थक देशभर में प्रदर्शन करके इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने दिल्ली में प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है।