India
This article was added by the user . TheWorldNews is not responsible for the content of the platform.

Israel: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बेटा कहां पर है? हमास से लड़ाई के बीच जानिए क्यों हो रही इसकी चर्चा

याइर नेतन्याहू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें याइर एक बीच पर मौजूद है। इस्राइल के सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

where is israel pm benjamin netanyahu son amid hamas war social media

बेंजामिन नेतन्याहू और उनका बेटा येर नेतन्याहू - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

इस्राइल, फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के साथ अपने इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाइयों में से एक लड़ रहा है। ऐसे वक्त में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बेटे याइर नेतन्याहू की इस्राइल में गैरमौजूदगी की चर्चा हो रही है। बता दें कि हमास के इस्राइल पर हमले में 1400 इस्राइली नागरिकों की मौत हुई है। इसके बाद इस्राइल ने हमास के खिलाफ युद्ध का एलान कर दिया है। इसके लिए दुनियाभर से इस्राइली नागरिक अपने काम-धंधे छोड़कर देश के लिए लड़ने के लिए इस्राइल पहुंच रहे हैं। वहीं खबर है कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बेटा याइर नेतन्याहू इस साल की शुरुआत में अमेरिका के फ्लोरिडा गया था और अभी भी वहीं पर है। 

सोशल मीडिया पर लोग जता रहे नाराजगी


याइर नेतन्याहू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें येर एक बीच पर मौजूद है। इस्राइल के सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों में इसे लेकर गुस्सा भी बढ़ रहा है। देश के लिए मोर्चे पर तैनात एक इस्राइली नागरिक ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 'येर, मियामी बीच पर अपनी जिंदगी का आनंद ले रहा है और हम अपनी नौकरी, अपना परिवार और बच्चे छोड़कर लड़ने के लिए मोर्चे पर आए हैं, लेकिन वो लोग नहीं आए हैं, जो इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं।'

इस्राइली सैनिकों ने कही ये बात


एक अन्य इस्राइली सैनिक ने कहा कि 'मैं अमेरिका से अपनी नौकरी, अपना परिवार और अपनी जिंदगी छोड़कर यहां आया हूं। ऐसा नहीं हो सकता कि मैं अपने देश को ऐसे मुश्किल वक्त में अकेला छोड़ दूं। लेकिन प्रधानमंत्री का बेटा कहां है? वह इस्राइल में क्यों मौजूद नहीं है?' इस्राइली सैनिक ने कहा कि 'यह हमारे इतिहास का वो वक्त है, जब हम सभी को इस्राइल के लिए एकजुट होने की जरूरत है। हम सभी को, जिसमें पीएम का बेटा भी शामिल है, यहां मौजूद होना चाहिए।'

बता दें कि याइर नेतन्याहू पेशे से एक पॉडकास्टर है और वह अक्सर अपने पिता बेंजामिन नेतन्याहू की नीतियों का खुलकर समर्थन करता है। याइर ने साल 2018 में  इस्लाम विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट की थी, जिसे लेकर वह खूब विवादों में भी रहा था। इससे पहले याइर उस वक्त भी विवादों में आया था, जब वह एक स्ट्रिप क्लब के बाहर देखा गया था।