India
This article was added by the user . TheWorldNews is not responsible for the content of the platform.

Rajasthan Board of Secondary Education Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम आज, जानें रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारियां

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी प्रवेशिका और सेकेंडरी(व्यवसायिक ) परीक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार मध्यान्ह 300 बजे घोषित किया जाएगा | शिक्षा मंत्री डा.बी .डी .कल्ला जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल में यह परिणाम घोषित करेंगे ।

जेएनएन, जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी ,प्रवेशिका और सेकेंडरी(व्यवसायिक ) परीक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार मध्यान्ह 3:00 बजे घोषित किया जाएगा | शिक्षा मंत्री डा.बी .डी .कल्ला जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल में यह परिणाम घोषित करेंगे ।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के लिए इस वर्ष 10,36,626 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं ।इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,229 और माध्यमिक ( व्यवसायिक ) के लिए 56,215 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं । बोर्ड के ये परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट w.w.w. rajeduboard. rajasthan.gov. in पर उपलब्ध होगें ।